ऐप पर पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में आज (20 फरवरी 2023) एक सरकारी कंपनी ने डिमर्ज के बाद धमाकेदार एंट्री किया है। हम बात कर रहें हैं एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel LTD) की। कंपनी सोमवार को बीएसई और एनएसई में फिर से लिस्ट हुई है। कंपनी की लिस्टिंग 30.25 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों के खरीदार बढ़ गए है। और देखते ही देखते कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 31.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, सरकार को पिछले महीने बीएसई की तरफ से एनएमडीसी स्टील लिमिटेड की लिस्टिंग को लेकर अप्रूवल मिला था।
11 कंपनियां देगीं डिविडेंड का तोहफा, एक्स-डिविडेंड डेट आज
सरकार ने पिछले साल एनएमडीसी और एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के डिमर्जर का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत सरकारी कंपनी में रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर एनएमडीसी स्टील का शेयर अलॉट किया जाएगा। बता दें, एनएमडीसी की पैरेंट कंपनी के शेयरों में सोमवार सुबह एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी के मुनाफे में 94 प्रतिशत का इजाफा, अब होगा शेयरों का 10 हिस्सों में बंटवारा
इस डिमर्जर के बाद छत्तीसगढ़ के नागरनार का प्लांट एनएमडीसी स्टील का हो गया है। सरकार की एनएमडीसी स्टील में कुल हिस्सेदरारी 60.79 प्रतिशत की है। अपर सर्किट लगने से पहले कंपनी के शेयर आज सुबह 29.05 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 9,304.67 करोड़ रुपये का है।