HomeShare Marketसब्सिडियरी कंपनी ने दी गुड न्यूज, तो रॉकेट हुआ इस का कंपनी...

सब्सिडियरी कंपनी ने दी गुड न्यूज, तो रॉकेट हुआ इस का कंपनी का शेयर, 18% चढ़ा भाव

ऐप पर पढ़ें

आज Indo Rama Synthetics India Ltd शेयरों का भाव 18 प्रतिशत तक चढ़ गया था। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी की वजह सब्सिडियरी कंपनी के द्वारा बॉटल ग्रेड पीईटी रेजिन का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। बीएसई में रामा सिंथेटिक इंडिया लिमिटेड के शेयर 42.77 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। बता दें, दोपहर 1 बजे के करीब कंपनी के शेयर का भाव 49.54 रुपये था। Rama Synthetics India Ltd का इंट्रा-डे हाई 50.39 रुपये है। 

lndorama Yarns Private Limited, रामा सिंथेटिक (इंडिया) लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी है। कंपनी महाराष्ट्र के नागपुर में स्थिति है। lndorama Yarns Private Limited ने अपना प्रोडक्शन 2 जून 2023 को शुरू किया है। 

तिमाही नतीजे कैसे रहे?

Indo Rama Synthetics (India) ने मार्च तिमाही के दौरान कुल सेल्स 880.01 करोड़ रुपये का किया है। जोकि साल 2022 की मार्च तिमाही की तुलना में 29.70 प्रतिशत कम है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को नेट सेल्स 1251.71 करोड़ रुपये का रहा था। सेल्स घटने का असर कंपनी के नेट प्रॉफिट पर भी साफ देखा जा सकता है। Indo Rama Synthetics (India) का नेट प्रॉफिट 1.62 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 98 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। 

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है? 

पिछले एक साल में यह स्टॉक 29 प्रतिशत तक टूट चुका है। निवेशकों के लिहाज से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों करीब 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 71.35 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 36.30 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular