HomeShare Marketसफाई के बाद चढ़े IDFC First Bank के शेयर, इस कंपनी से...

सफाई के बाद चढ़े IDFC First Bank के शेयर, इस कंपनी से जुड़ा है मामला 

ऐप पर पढ़ें

आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। इस तेजी की वजह एक खबर की हो रही चर्चा है। जिस पर अब बैंक की तरफ से सफाई पेश की गई है। बता दें, बीएसई में IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर सोमवार दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर 4.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 55.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। आइए जानते हैं क्या चर्चा हो रही है?

बीते कुछ समय से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वाया फिनसर्व के एसेट को खरीदने पर विचार बना रहा है। इसी पूरी चर्चा पर बैंक की सफाई है। बैंक की तरफ से स्पष्ट करते हुए कहा गया है, “इस पूरे मसले पर हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आरबीआई के मास्टर डायरेक्शन ऑन ट्रांसफर ऑफ लोन एक्सपोजर डायरेक्शन 2021 के नियमों के अनुसार वाया फिनसर्व के साथ उनकी लोन प्राप्तियों की संभावित खरीद के लिए चर्चा हो रही है।”

2600 रुपये में अपने ही शेयर खरीदेगी ये स्मॉल कैप कंपनी 

शेयर बाजार में पिछला कुछ महीना कैसा रहा है? 

बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतो में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, 6 महीना पहले बैंक के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशक इस समय मालामाल हो गए हैं। इस दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 64.30 रुपये है। जबकि 52 वीक लो 28.95 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular