HomeShare Marketसन फार्मा को 1984 करोड़ रुपये का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड...

सन फार्मा को 1984 करोड़ रुपये का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

ऐप पर पढ़ें

सन फार्मास्युटिकल्स को 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 1984.47 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में सन फार्मा को 2277.25 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, दिसंबर 2022 तिमाही के मुकाबले मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम रहा है। दिसंबर 2022 तिमाही में सन फार्मा को 2166.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

10706 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू 
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10726 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले सन फार्मा का रेवेन्यू 12 पर्सेंट बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सन फार्मा का रेवेन्यू 9660 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 2802.10 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के मुकाबले कंपनी का इबिट्डा 19.7 पर्सेंट बढ़ा है।  

यह भी पढ़ें- ITC के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5.5 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट कैप
 
कंपनी ने दी डिविडेंड को मंजूरी 
सन फार्मा ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड अप्रूव किया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का टोटल डिविडेंड पेआउट 11.5 रुपये होगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। सन फार्मा के शेयर शुक्रवार को बीएसई में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 970.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1071.90 रुपये है। वहीं, सन फार्मा के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 789.75 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- ₹15 से ₹790 पर आया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा चाहिए, खरीदो

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular