ऐप पर पढ़ें
फार्मास्युटिकल्स कंपनी सनोफी इंडिया (SIL) ने एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी अपने कंज्यूमर हेल्थ बिजनेस को अलग करने जा रही है। सनोफी इंडिया ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने कंज्यूमर हेल्थ बिजनेस को उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली प्रस्तावित सहायक कंपनी सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड (SCHIL) में अलग करने को मंजूरी दे दी है। इस खबर से सनोफी इंडिया के शेयरों में अच्छी मजबूती आई है। कंपनी के शेयर 8 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
6000 रुपये के पार पहुंचे सनोफी इंडिया के शेयर
सनोफी इंडिया के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 6180 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर एक ही दिन में 480 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। सनोफी इंडिया के शेयर बुधवार को 5698.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। सनोफी इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7020 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5240 रुपये है। पिछले 5 दिन में सनोफी इंडिया के शेयरों में करीब 14 पर्सेंट का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- अशनीर ग्रोवर की बढ़ी मुश्किल, FIR दर्ज, ₹81 करोड़ के फ्रॉड का है मामला
दोनों एक्सचेंजों में लिस्ट होगी नई कंपनी
सनोफी इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड (SCHIL) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट हो सकती है। कंपनी ने यह बात एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कही है। सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर के साल 2024 के दूसरी छमाही तक पूरी तरह ऑपरेशनल होने की उम्मीद है। प्रस्तावित डीमर्जर पूरा होने पर सनोफी की दोनों ही कंपनियों (सनोफी इंडिया और सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर) में 60.4 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। सनोफी इंडिया के शेयरहोल्डर्स को कंपनी के हर शेयर 1:1 के रेशियो में सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड के शेयर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के दो दिन बाद ही मैनकाइंड फार्मा पर इनकम टैक्स की रेड
कंपनी के शेयरों ने 20 साल में दिया 2100% का रिटर्न
सनोफी इंडिया के शेयरों ने पिछले 20 साल में इनवेस्टर्स को 2100 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। सनोफी इंडिया के शेयर 2 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 280.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 11 मई 2023 को बीएसई में 6180 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।