ऐप पर पढ़ें
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंजीनियरिंग एवं IT सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में रणनीतिक निवेश के साथ माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है।
आजाद इंजीनियरिंग ने सोमवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।
दमानी की इस कंपनी का शेयर बाजार में बुरा हाल
हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि सचिन ने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है। इस निवेश के एवज में दिग्गज क्रिकेट हस्ती को कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी मिली है। कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा, ”हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर के आने से खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। बेहद कठिन मैन्युफैक्चरिंग और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि एवं नवाचार के अवसर पैदा करेगी।”