ऐप पर पढ़ें
Adani group stocks: अडानी समूह के शेयर आज फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 7% से ज्यादा की गिरावट है। ग्रुप की चार कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट में फंसे हैं। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का स्टॉक 7.16 प्रतिशत गिरकर 1,739.45 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप घटकर 2.01 लाख करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर, बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.83 प्रतिशत गिरकर 704.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
अन्य शेयरों में भी गिरावट
एसीसी 1.18 प्रतिशत गिरकर 1,749.15 रुपये पर, अडानी विल्मर 2.85 प्रतिशत गिरकर 423.00 रुपये पर और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) 3.71 प्रतिशत गिरकर 655.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 3.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹355.00 पर कारोबार कर रहा है।
2 महीने में 700% रिटर्न देने के बाद अब महीनेभर 57% टूट गया यह शेयर, ₹1 पर आ गया भाव
इनमें लगा लोअर सर्किट
इधर, अडानी समूह की चार कंपनियां – NDTV, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में लोअर सर्किट लग गया था। NDTV ₹211.05 पर, अडानी पावर ₹204.75 पर, अडानी ट्रांसमिशन ₹901.55 पर, अडानी टोटल गैस ₹947.80 पर कारोबार कर रहा था।
टाटा के इस शेयर पर फिदा हुआ फिच, एक्सपर्ट बोले- ₹1000 के पार जाएगा भाव, खरीदो
हिंडनबर्ग मामले पर सरकार
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए किसी समिति का गठन नहीं किया है। पंकज चौधरी ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और सुप्रीम कोर्ट के 2 मार्च के आदेश के अनुसार दो महीने के भीतर ये जांच पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि लोकसभा सांसद टीएन प्रथपन, मनीष तिवारी और जोथिमनी सेन्निमलाई ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों को लेकर सरकार से जवाब मांगा था।