ऐप पर पढ़ें
स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका दायर करने वाली एयरलाइन Go First ने अब 12 मई 2023 तक के लिए विमान सेवाएं रद्द कर दी है। इससे पहले एयरलाइन ने 9 मई तक के लिए विमान सेवाएं रद्द की थी। बता दें कि गो फर्स्ट ने पहली बार 3 से 5 मई तक के लिए विमान सेवाओं को ठप कर दिया था।
बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट की स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। वाडिया समूह के नियंत्रण वाली एयरलाइन ने अपनी याचिका में दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने की अपील की है। इसके साथ ही एयरलाइन ने अपनी वित्तीय देनदारियों पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग रखी है।