HomeShare Marketसंकट में एक और एयरलाइन, सरकार करेगी 300 करोड़ रुपये की मदद

संकट में एक और एयरलाइन, सरकार करेगी 300 करोड़ रुपये की मदद

ऐप पर पढ़ें

आर्थिक संकट का सामना कर रही क्षेत्रीय उड़ान कंपनी एलायंस एयर में सरकार 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्व में एयर इंडिया का हिस्सा रही एलायंस एयर का स्वामित्व अब एआई एसेट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एआईएएचएल) के पास है। यह केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई विशेष उद्देश्यीय कंपनी है। एलायंस एयर प्रतिदिन लगभग 130 उड़ानें संचालित करती है। हाल के महीनों में एयरलाइन के पायलटों ने कोविड महामारी से पहले के वेतन और भत्तों का भुगतान नहीं करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर कई बार प्रदर्शन किए हैं।

 IPO हो तो ऐसा: तीन बार बांटे बोनस शेयर, ₹14685 लगाने वाले बन गए लखपति, आपने भी लगाया है दांव?

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वित्त मंत्रालय ने एलायंस एयर में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी दे दी है। एलायंस एयर ब्रांड के तहत उड़ानें एयरलाइन एलाइड सर्विसेज द्वारा संचालित की जाती हैं, जिसने अपना नाम बदलकर एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड कर दिया है।
     

RELATED ARTICLES

Most Popular