HomeShare Marketसंकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुई 6 कंपनिया, खत्म होगा...

संकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुई 6 कंपनिया, खत्म होगा वजूद

ऐप पर पढ़ें

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर ने अपनी छह सब्सिडियरी का खुद में मर्जर कर लिया है जिनमें अडानी पावर (मुंद्रा) भी शामिल है। अडानी पावर (Adani Power) ने मंगलवार को बीएसई को भेजी गई सूचना में कहा कि अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) के पूर्ण मालिकाना हक वाली छह सब्सिडियरी कंपनियों का विलय कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 1 162 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

इनमें अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (एपीएमएल), अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड(एपीआरएल), उडुपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), रायपुर एनर्जेन लिमिटेड (आरईएल), रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) और अडानी पावर (मुंद्रा) लिमिटेड शामिल हैं। 

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अहमदाबाद पीठ ने आठ फरवरी, 2023 को इन कंपनियों के एपीएल में विलय को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा कि इस योजना को कार्यरूप देने से संबंधित सभी शर्तें पूरी कर ली गई हैं। 

6 दिन से कंपनी के शेयरों में लग रहा है अपर सर्किट 

सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 177.90 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया। पिछले 6 कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular