ऐप पर पढ़ें
Adani group crisis: हिंडनबर्ग विवाद के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे अडानी समूह और इसकी दो सब्सिडयरी- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन की ओर से बैंक अहम बैठक करने वाले हैं। ये बैठक बॉन्ड इन्वेस्टर्स के साथ होगी। खबर है कि यह बैठक 16 फरवरी और 21 फरवरी हो सकती है।
इन बैंकों से साथ होगी बैठक
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की ओर से बार्कलेज Plc के अलावा BNP परिबास SA, DBS बैंक लिमिटेड, डॉयचे बैंक AG, अमीरात NBD कैपिटल, ING ग्रुप एनवी, MUFG, मिजुहो, SMBC निक्को और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक बैठक का आयोजन कर रहे हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैठकों के दौरान किन मुद्दों पर बात होगी।
17 साल का इंतजार खत्म… टाटा के हाथ आते ही चमक गई एयर इंडिया की किस्मत
120 बिलियन डॉलर घट गया है मार्केट वेल्थ
आपको बता दें कि शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की 106 पेज की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह मुश्किलों का सामना कर रहा है। इस वजह से समूह के मार्केट वेल्थ का करीब 120 बिलियन डॉलर घट चुका है। वहीं, रिपोर्ट के बाद पहली बार दुनियाभर की निगाहें अडानी समूह की कंपनियों के कर्ज पर गई हैं।
₹2 के शेयर वाली कंपनी की सरकार बदलेगी किस्मत, खबर आते ही 5% चढ़ा भाव, खरीदने की मची होड़
दुनिया भर में कम से कम 200 वित्तीय संस्थान का अडानी समूह के 8 बिलियन डॉलर के बॉन्ड में निवेश था। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद बॉन्ड मार्केट में भी उथल-पुथल है। हालांकि, अडानी समूह की ओर से स्थिति को सामान्य करने के लिए कोशिशें भी की जा रही हैं। लगातार अडानी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सफाई दे रहा है तो वहीं कर्ज चुकाने के लिए भी अलग-अलग स्तर पर बातचीत की जा रही है।