HomeShare Marketशेयर हो तो ऐसा: 1 साल में ₹1 लाख को बना दिया...

शेयर हो तो ऐसा: 1 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹9.59 लाख, 3 साल से लगातार दे रहा धांसू रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार की कई लार्ज कैप कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर APL अपोलो ट्यूब्स का है। इस शेयर ने पिछले तीन वर्षों में निवेशकों को 859 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि APL अपोलो ट्यूब के शेयर की कीमत 27 मार्च, 2020 को 127.42 रुपये थी जो तीन साल बाद 27 मार्च, 2023 को 1222 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। 

यह बताता है कि APL अपोलो ट्यूब्स शेयर पिछले तीन वर्षों में नौ गुना से अधिक हो गया है। वहीं, APL अपोलो ट्यूब्स के शेयर में इस साल 10% की बढ़ोतरी हुई है और पिछले एक साल में यह 33.44% बढ़ा है। एक साल पहले APL अपोलो ट्यूब्स स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 9.59 लाख रुपये हो गया होता। बता दें कि शेयर ने 17 फरवरी, 2023 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1336 रुपये और 12 मई, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 801.40 रुपये को टच किया। 

20 पैसे के इस स्टॉक ने दो साल में ही ₹1 लाख को बना दिया ₹3.46 करोड़, निवेशकों को 345000% का रिटर्न

किसकी कितनी हिस्सेदारी
दिसंबर तिमाही में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी में 68.85 प्रतिशत हिस्सेदारी या 19.09 करोड़ शेयर थे। पिछली तिमाही में पांच प्रमोटर्स के पास 31.15 फीसदी या 8.63 करोड़ शेयर थे। कंपनी के नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में 169.18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं, पिछली तिमाही में यह 127.88 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,230 करोड़ रुपये की तुलना में तीसरी तिमाही में बिक्री बढ़कर 4,327 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर तिमाही में EBITDA 35% बढ़कर 272.85 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 202.28 करोड़ रुपये था।

हर एक शेयर पर मिलेगा 2300% का तगड़ा डिविडेंड, 31 मार्च रिकॉर्ड डेट, एक्सपर्ट बोले- 52% गिर सकता है भाव

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
APL अपोलो ट्यूब्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। Tips2trade के अभिजीत के मुताबिक यह शेयर निकट अवधि में 1338-1395 रुपये के भाव तक जा सकता है। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है, जिसके लक्ष्य को 1375 रुपये रखा गया है। इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिटीज ने 1,390-1,440 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज को साल में 12-16 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular