HomeShare Marketशेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर हुआ लाल, सेंसेक्स 65500 और निफ्टी...

शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर हुआ लाल, सेंसेक्स 65500 और निफ्टी 19500 के नीचे

ऐप पर पढ़ें

Stock Market Update: शेयर बाजार आज हरे निशन पर खुलते ही लाल हे गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 65727 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19554 के स्तर पर खुला, लेकिन दोनों इंडेक्स चंद मिनटों में ही बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आ गए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193 अंकों की गिरावट के साथ 65494 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी में 49 अंकों की कमजोरी थी और यह 19493 पर आ गया था।

निफ्टी टॉप गेनर में आज टॉप पर चल रहे  एचसीएल टेक में 4.24 फीसद की बढ़त थी। इसके बाद  टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एलटीआईएम और विप्रो में 0.66 से 1.07 फीसद तक की उछाल थी। निफ्टी टॉप लूजर की बात करें तो इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ब्रिटानिया, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक 0.73 फीसद से 0.99 फीसद के बीच टूट चुके थे।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स समेत इन 6 शेयर पर आज लगाएं दांव, जानें खरीद भाव, टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

अगर अडानी गुप के शेयरों की बात करें तो  अडानी पावर में एक फीसद से ऊपर की बढ़ोतरी दिख रही थी तो अडानी एंटरप्राइजेज 0.80 फीसद नीचे ट्रेड कर रहा है। अडानी ग्रीन में मामूली बढ़त थी। अडानी विल्मर में आज शुरुआती करोबार में पौने तीन फीसद की उछाल थी। दूसरी ओर आज अडानी पोर्ट दबाव में है। अडानी टोटल गैस और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी हरे निशान पर थे। एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट हरे और एसीसी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular