ऐप पर पढ़ें
बजट के बाद शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार की गाड़ी हिचकोले लेकर चल रही है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थो इसके बावजूद सेंसेक्स आज 249 अंकों कमजोरी के साथ 59459 के स्तर पर खुला और निफ्टी 17547 के स्तर पर। आज भी अडानी के शेयर धड़ाम हैं। अडानी गैस 10 फीसद टूट चुका है। अडानी एंटरप्राइजेज भी 10 फीसद लुढ़क गया है। अडानी पोर्ट, अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में भी 10-10 फीसद की गिरावट है। अडानी विल्मर और अडानी पावर भी 5 फीसद टूटे हैं।
चीन का पानी बेचने वाला अडानी से छीन लेगा यह भी तमगा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 59632 और निफ्टी 44 अंकों के नुकसान के साथ 17572 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप लूजर में अडानी एंटर प्राइजे 12 फीसद से अधिक टूटा है। अडानी पोर्ट्स, यूपीएल, एचडीएफसीलाइफ और बजाज फाइनेंस भी टॉप लूजर हैं। निफ्टी टॉप गेनर में इन्फोसिस, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा हैं।
बजट के दिन शेयर बाजार का हाल
बजट के कुछ घंटे तक शेयर बाजार में रौनक रही, लेकिन बाद में यह गिरता चला गया और सेंसेक्स 60773 के आज के उच्च स्तर से 1065 अंक फिसल कर 59,708 के स्तर पर बंद हुआ। यह कल के बंद लेवल से 158 अंकों की बढ़त लेने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी 17972 से गिरकर 17616 के स्तर पर आ बंद हुआ। निफ्टी आज 17811 के स्तर पर खुला था। आज के उच्च स्तर से यह 653 अंक टूटकर कुल 45 अंक नीचे बंद हुआ।