ऐप पर पढ़ें
Share Market @9:50 बजे: सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार अब लड़खड़ाता नजर आ रहा है। सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 60385 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 31 अंकों के नुकसान के साथ 17733 के स्तर पर है। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी पोर्टस और अडानी एंटरप्राइजेज के साथ डॉक्टर रेड्डी इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ हैं।
बता दें शेयर बाजार ने आज सुस्त शुरआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 60587 के स्तर पर था तो निफ्टी 27 अंक ऊपर 17791 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज भी अडानी के कुछ शेयर दबाव में हैं, लेकिन अडानी पोर्टस, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में उछाल नजर आ रहा है। जबकि, अडानी गैस आज भी 5 फीसद टूट चुका है। अडानी पावर भी बेदम है।
₹4.27 से ₹2456 पर पहुंचा टाटा का यह शेयर, अब ₹2800 तक पहुंचने की उम्मीद
बता दें सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ 60511 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी ने 17,790 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल टाटा स्टील, हिन्डाल्को, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर और हीरो मोटर्स हैं। वहीं, निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, दिविस लैब, डॉक्टर रेड्डी लैब और अल्ट्राटेक जैसे स्टॉक्स हैं।
कारोबारी दिवस के अंत में निवेशकों का पैसा नहीं रख सकेंगे ब्रोकर
बाजार नियामक सेबी ने ब्रोकरों के निवेशकों के पैसे के दुरुपयोग की आशंका को खत्म करने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत कारोबारी सदस्यों तथा ‘क्लियरिंग या समाशोधन’ सदस्यों को दिन के अंत में निवेशक का पैसा रखने पर रोक लगाने और उसे पूरी राशि उसी दिन समाशोधन निगम को अंतरित करने का प्रस्ताव किया गया है। मौजूदा व्यवस्था में जब निवेशक ब्रोकर के पास पैसा रखता है, उसका एक हिस्सा ब्रोकर अपने पास रखता है और एक हिस्सा समाशोधन निगम के सदस्य के पास होता है। शेष राशि समाशोधन निगम के पास अंतरित कर दी जाती है।