ऐप पर पढ़ें
Share Market Update:आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ आज 61932 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18300.40 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। जल्द ही दोनों सूचकांक में गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 77 अंकों की गिरावट के साथ 61854 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 19 अंक टूटकर 18267 पर था।
निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और हीरो मोटो जैसे स्टॉक्स थे तो निफ्टी टॉप लूजर में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर।
Buy, Sell or Hold: एसबीआई, कोल इंडिया समेत ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं मुनाफा
आज अडानी ग्रुप की 10 में 9 कंपनियों के शेयर में तेजी नजर आ रही है। केवल अडानी गैस ही लाल है। जबकि, अडानी ग्रीन ,एसीएसी, अंबुजा सीमेंट, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।