ऐप पर पढ़ें
Share Market Update: यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा और आगे बढ़ोतरी न करने के संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है। हालांकि, अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। दूसरी ओर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार भी 8 दिन की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुए थे। आज यानी गुरुवार को एक बार फिर बाजार में रौनक लौट आई है।
बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ 61258 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18081 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 25 अंक ऊपर 61218 के स्तर पर था तो निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 18100 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स और हीरोमोटो जैसे स्टॉक्स थे तो वहीं, निफ्टी टॉप लूजर में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक थे।
अमेरिका में 16 साल के टॉप लेवल पर ब्याज दरें, बैंकिंग संकट और मंदी के बीच बड़ा इजाफा
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर में गिरावट नजर आ रही है। इसके अलावा एनडीटीवी, अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।