HomeShare Marketशेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 57700 और निफ्टी 17000 के पार

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 57700 और निफ्टी 17000 के पार

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update:9:50 बजे: शुरुआती कमजोरी से उबर कर अब सेंसेक्स अब 248 अंकों की बढ़त के साथ 57775 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 17033 के स्तर पर है। सेंसेक्स में रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीफसी बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, टीसीएस हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

9:15 बजे: मार्च के अंतिम सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 57,566 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 16984 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक नीचे 57472 और निफ्टी 8 अंक गिरकर 16936 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, हिन्डाल्को और दिविस लैब जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, टाइटन और एक्सिस बैंक।

Share Market Tips: आज इन 6 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है।  अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी विल्मर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और अडानी एंटरप्राइजेज में कमजोरी दिख रही थी। जबकि, अडानी ग्रीन और एनडीटीवी  में भी तेजी का रुख था। 

शेयर बाजार इस हफ्ते करेगा मालामाल या कंगाल? जानें एक्सपर्ट्स राय

RELATED ARTICLES

Most Popular