HomeShare Marketशेयर बाजार में लौटी रौनक, निफ्टी ने लगाया दोहरा शतक, सेंसेक्स 527...

शेयर बाजार में लौटी रौनक, निफ्टी ने लगाया दोहरा शतक, सेंसेक्स 527 अंक ऊपर खुला

ऐप पर पढ़ें

Share Market Live: बालिप्रतिपदा के अवकाश के बाद आज यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत दमदार रही। सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार बढ़त है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 527 अंकों की उछाल के साथ 65461 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत दोहरे शतक की बढ़त के साथ 19651 के स्तर से की।

अमेरिकी शेयर बाजारों में उछाल का असर

मंगलवार को अमेरिकी बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का डाऊ जोन्स 1.43% या 489 अंक उछल कर 34827 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 2.37% या 326 अंकों की बढ़त रही। यह 14094 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी 1.91 फीसद की तेजी रही और यह 4495 के स्तर पर बंद हुआ। 

डाबर की ”बादशाह मसाला” को विदेशी बाजारों में ले जाने की तैयारी

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने मसाला ब्रांड बादशाह को विदेशी बाजारों में ले जा रही है। कंपनी ने पिछले साल इसका अधिग्रहण किया था। डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बिक्री में इस ब्रांड का करीब चार प्रतिशत योगदान रहेगा।

कंपनी की योजना अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिम एशिया में बसे प्रवासियों को लक्षित करने की है। अभी कंपनी इसके लिए नियामकीय मंजूरी और विनिर्माण बढ़ाने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा घरेलू बाजार में डाबर की बादशाह मसाला को उत्तर, पूर्व और दक्षिण में ले जाने के अलावा महाराष्ट्र तथा गुजरात के पश्चिमी बाजारों में भी पेश करने की योजना है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular