HomeShare Marketशेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स...

शेयर बाजार में रौनक: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स में अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update:सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ आज 61556 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18201 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरावट से उबर कर सेंसेक्स 68 अंक ऊपर 61798 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 18241 के स्तर पर।

आज अडानी ग्रुप की 10 में 10 कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। अडानी टोटल और अडानी ट्रांसमिशन में अपर सर्किट है। NDTV, अडानी ग्रीन और  अडानी पावर में भी अपर सर्किट लगा है। अडानी विल्मर में 6 फीसद से अधिक उछाल है। एसीएसी, अडानी एंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर हैं।

अडानी के इन 4 स्टॉक्स ने कराया हर शेयर पर ₹1188 से ₹2956 तक का नुकसान, क्या अब भी खरीदेंगे?

निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स,दिविस लैब, पावर ग्रिड और टाइटन जैसे स्टॉक्स थे। जबकि, टॉप लूजर में एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, हिंडाल्को, कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे। वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स और ऑयल एंड गैस हरे निशान पर थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular