HomeShare Marketशेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17200 के पार खुला,...

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17200 के पार खुला, अडानी ग्रुप के सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर खुले 

ऐप पर पढ़ें

Share Market Update: इस वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत बेहद मजबूत रही। रामनवमी की छुट्टी के बाद खुले घरेलू मार्केट पर अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले दो दिन की तेजी का रंग चढ़ा हुआ है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 313 अंकों की उछाल के साथ 58273 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की 129 अंकों की बढ़त के साथ 17210 के स्तर से शुरुआत की। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 547 अंकों की छलांग के साथ  58507 और निफ्टी 165 अंक चढ़ कर 17246 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, नेस्ले, टेक महिंद्रा, रिलायंस और एक्सिस बैंक थे जबकि, टॉप लूजर में एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, आईटीसी और दिविस लैब थे।

अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी, अवकाश के बाद आज घरेलू मार्केट में रौनक बढ़ने के आसार

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है।  अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन , अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन , अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी और एसीसी हरे निशान पर थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular