HomeShare Marketशेयर बाजार में रौनक बरकरार: सेंसेक्स 62700 और निफ्टी 18650 के पार

शेयर बाजार में रौनक बरकरार: सेंसेक्स 62700 और निफ्टी 18650 के पार

ऐप पर पढ़ें

Share Market Opening Bell: शेयर बाजार की आज भी मंगलमय शुरुआत हुई है। आज यानी बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152 अंकों की उछाल के साथ 62685 के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18671 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: 7 रुपये के शेयर ने कैसे बनाया निवेशकों को करोड़पति, इंतजार का मिला बड़ा फायदा

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 18658 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, विप्रो, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूननिलीवर, नेस्ले इंडिया, यूपीएल और आईटीसी।
 
बता दें अमेरिकी बाजार मंगलवार को भी उछाल के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 130 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 113 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी रही। S&P 0.73 फीसदी या 29 अंकों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। 

मंगलवार का हाल: महंगाई घटने से सेंसेक्स 403 अंक चढ़ा

खुदरा मुद्रास्फीति के 11 माह में पहली बार छह प्रतिशत के स्तर से नीचे आने से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई और दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 437.35 अंक तक उछाल दर्ज किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ। 

RELATED ARTICLES

Most Popular