HomeShare Marketशेयर बाजार में ये 3 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, Ex-dividend डेट...

शेयर बाजार में ये 3 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, Ex-dividend डेट आज 

ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज यानी 15 मार्च 2023 को तीन कंपनिया एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। ये तीन कंपनियां आलकार्गो लॉजेस्टिक लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंस्ट्रीयल सॉल्यूशन और डीआईसी इंडिया लिमिटेड है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को देने जा रही है। 

1- आलकार्गो लॉजेस्टिक लिमिटेड 

मगंलवार को कंपनी के शेयर 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 370.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान आलकार्गो लॉजेस्टिक लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 4 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, अब कंपनी ने 1 शेयर पर 3.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

2- सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन 

शेयर बाजार में आज यह कंपनी भी एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 1.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, कल यानी मंगलवार को कंपनी को कंपनी के शेयर 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 293.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

1 शेयर का 10 हिस्सों में होगा बंटवारा, कंपनी ने शेयर बाजार में लगाई 126 प्रतिशत की छलांग 

3- डीआईसी इंडिया लिमिटेड 

मंगलवार को कंपनी के शेयर बढ़त के साथ क्लोज हुए थे। कंपनी के एक शेयर की कीमत कल शाम तक 385.45 रुपये प्रति शेयर थी। कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular