ऐप पर पढ़ें
पिछले एक साल के दौरान डिफेंस स्टॉक (Defense Stock) का शेयर बाजारों में बोलबाला रहा है। इस दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है उसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) और भारत डायनेमिक लिमिटेड (Bharat Dynamic Ltd) है। इन दोनों कंपनियों के पास वर्क ऑर्डर की एक लम्बी लिस्ट है।
1- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का दमदार प्रदर्शन जारी
बीते एक साल के दौरान इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 63 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 36 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा हो चुका है। निवेशकों के नजरिए से बीता एक महीना भी शानदार रहा है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1,37,781 करोड़ रुपये का है।
बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले रेलवे स्टॉक को मिला 311 करोड़ रुपये का काम
वित्त वर्ष 2022-23 में रेवन्यू 26,927.46 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 9.3 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बीते वित्त वर्ष के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 5079.88 करोड़ रुपये रहा है।
2- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
HAL के मुकाबले शेयर बाजार में भारत डायनेमिक्स का प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है। लेकिन निवेशकों को लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निराश नहीं किया है। बीते 5 साल के दौरान इस डिफेंस स्टॉक का भाव 283 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 615.81 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह 15.14 प्रतिशत अधिक है। वहीं, नेट प्रॉफिट में साल दर साल के हिसाब से 94 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।