ऐप पर पढ़ें
Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार एक दिन उछलने के बाद आज लुढ़क गया। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 589 अंकों की गिरावट के साथ 61163 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18117 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 390 अंक टूटकर 61358 के स्तर पर था तो निफ्टी 101 लुढ़क कर 18154 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, नेस्ले और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक थे तो निफ्टी टॉप लूजर में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, हिन्डाल्को और एशियन पेंट्स।
गुरुवार का हाल: घरेलू मार्केट में रौनक, यूएस में मायूसी
बता दें एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कुछ बड़ी कंपनियों में खरीदारी के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी आई। सेंसेक्स 555.95 अंक चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 165.95 अंक की तेजी के साथ 18,255.80 अंक पर पहुंच गया।
25 फीसद तक टूट चुके इस अच्छे शेयर में खरीदारी का बेहतरीन मौका, 56 फीसद रिटर्न मिलने की उम्मीद
अमेरिका के बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 286 अंकों की कमजोरी के साथ 33127 के स्तर पर तो नैस्डैक 58 अंक टूटकर 11966 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 29 अंकों की गिरावट रही और यह 4061 के स्तर पर बंद हुआ।