HomeShare Marketशेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स 61700 और निफ्टी 18260 के पार

शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स 61700 और निफ्टी 18260 के पार

Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है।सेंसेक्स 709.96 अंक की छलांग के साथ 61,764.25 अंक पर; निफ्टी 195.40 अंक के उछाल से 18,264.40 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ था। 

सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इनमें सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक के शेयरों में देखने को मिली है। इस बैंक के शेयर का भाव 4.92 प्रतिशत तक चढ़ गया था। 

 12:10 बजे: सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के साथ 61804 के स्तर पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी 199 अंकों की उछाल के साथ 18268 के स्तर है। एक समय यह 18269 पर था। इंडसइंड बैंक में 5 फीसद से अधिक तेजी है। बजाज फाइनेंस में 4.60 फीसद और टाटा मोटर्स 4.13 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:00 बजे: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी है। सेंसेक्स 590 अंकों की उछाल के साथ 61644 के स्तर पर है। एक समय यह 61722 के स्तर पर था। दूसरी ओर निफ्टी भी 161 अंकों की उछाल के साथ 18230 के स्तर है। एक समय यह 18252 पर था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक 1.47 फीसद ऊपर है।  फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो में भी जबरदस्त तेजी है। प्राइवेट बैंक तो 1.82 और रियल्टी 1.98 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। बता दें घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ खुलk। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111 अंकों की बढ़त के साथ 61166  के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18120 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। 

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी को छोड़ सभी शेयर में गिरावट नजर आ रही है। , अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी गैस, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

Share Market Tips: एसबीआई लाइफ समेत आज ये 9 स्टॉक्स बना देंगे आपका दिन, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की सलाह

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 141 अंकों की तेजी के साथ 18183 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, हीरो मोटो, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो जैसे शेयर थे तो टॉप लूजर में कोल इंडिया, अडानी एंटरप्राइजे, सनफार्मा, बीपीसीएल और एल एंड टी।

RELATED ARTICLES

Most Popular