अगस्त के तीन सप्ताह से भी कम समय में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने साल का अपना सबसे बड़ा निवेश किया। इक्विटी बाजार में एफपीआई ने इस महीने अब तक का सबसे बड़ा निवेश किया है। यह करीब ₹44,500 करोड़ है। 2022 के पहले छह महीनों के लिए शुद्ध विक्रेता होने के बाद FPI जुलाई में शुद्ध खरीदार बन गए और अगस्त में एक्सचेंजों में मजबूत रिकवरी के कारण गति में तेजी से वृद्धि हुई।
क्या है आंकड़ें?
एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 44,481 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। यह चालू वर्ष में अब तक की सबसे अधिक खरीदारी है। जुलाई महीने में इनफ्लो ₹4,989 करोड़ रहा। इस बीच, 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच एफपीआई ने डेबिट बाजार में केवल ₹1,674 करोड़ का निवेश किया, जबकि डेबिट-वीआरआर में ₹1,255 करोड़ लगाया। बता दें कि एफपीआई द्वारा यह निवेश साल 2022 के पहले सात महीनों की बिक्री के बाद आया है।
यह भी पढ़ें- इस आईपीओ के GMP में जबरदस्त तेजी, ₹59 पर पहुंच गया ग्रे मार्केट भाव, पैसे लगाने वालों तगड़ा मुनाफा!
जून में खूब निकाले गए पैसे
इस साल जनवरी से जून तक, एफपीआई ने इक्विटी बाजार से बड़े पैमाने पर 2,17,358 करोड़ रुपये निकाले। इस बाजार में ₹50,203 करोड़ के बिकवाली के साथ जून में वर्ष में सबसे अधिक बिक्री देखी गई।