HomeShare Marketशेयर बाजार में धमाल मचा रहा है यह स्टॉक, 2 साल में...

शेयर बाजार में धमाल मचा रहा है यह स्टॉक, 2 साल में 400% का रिटर्न, निवेशक गदगद

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: कोविड-19 के आने से ही शेयर बाजार की स्थिति खराब है। इस दौरान भी कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं अपर इंडस्ट्रीज की। बीते 2 सालों के दौरान अपर इंडस्ट्रीज (Apan Industires) के शेयरों में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, अपर इंडस्ट्रीज के शेयर 1.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 2310.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः 34 प्रतिशत का फायदा करवा सकता है यह आईपीओ, 33-35 रुपये भाव 

लॉन्ग टर्म में निवेशकों ने किया मालामाल

अपर इंडस्ट्रीज ने बीते 20 सालों के दौरान अपने पोजीशनल निवेशकों को 20,000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी जिस किसी निवेशक ने कंपनी में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा। उसका रिटर्न 20 लाख रुपये हो गया है। 26 मार्च 2021 को कंपनी के एक शेयर का भाव 458.15 था। अब यह है 2310 रुपये है। 

6 महीने में 28 प्रतिशत गिरा शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने घटाई हिस्सेदारी 

अपर इंडस्ट्रीज पॉवर ट्रांसमिशन के एल्युमिनियम कंडक्टर का उत्पादन करती है। इसके अलावा कंपनी पॉलीमर्स, सिथेंटिंक रबर, लैटेक्स, ट्रांसफॉर्म ऑयल, फार्मास्युटिकल ऑयल, और अन्य स्पेशल ऑयल का उत्पादन करता है। बता दें, दिसंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत थी। और 39 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक की थी। 

कंपनी का 52 वीक हाई 2459 रुपये और 52 वीक लो 556.25 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, मार्केट कैप 8,817.09 रुपये है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular