ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के कारण आज सेंसेक्स 61500 के ऊपर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324 अंकों की तेजी के साथ 61599 के स्तर पर था तो निफ्टी 92 अंक ऊपर 118107 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। आज शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी विल्मर व अडानी एंटरप्राइजेज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें सेंसेक्स आज 291.13 अंक चढ़कर 61,566.22 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी ने 18094 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी।
बुधवार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पेट्रोलियम एवं चुनिंदा बैंक शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 243 अंक के लाभ में रहा।
अडानी पावर और डीबी पावर के बीच टूट गई 7,017 करोड़ की डील
सेंसेक्स 242.83 अंक की बढ़त के साथ 61,275.09 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुरू में गिरावट के साथ 60,990.05 पर खुला लेकिन बाद में इसमें मजबूती रही। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,352.55 अंक तक गया। निफ्टी भी 86 अंक की बढ़त के साथ 18,000 अंक के ऊपर 18,015.85 अंक पर बंद हुआ।