ऐप पर पढ़ें
Share Market Open: शुक्रवार को बंपर उछाल के साथ शेयर बाजार बंद होने के बाद सोमवार को भी भी बढ़त के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 198 अंकों की उछाल के साथ 60007 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17680 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 542 अंकों की बंपर उछाल के साथ 60351 के स्तर पर था तो निफ्टी 154 अंकों की बढ़त के साथ 17748 के स्तर पर।
आज शेयर बाजार में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल दिख रही है। अडानी एंटरप्राइजेज 9 फीसद से अधिक उछलकर निफ्टी टॉप गेनर है। टॉप गेनर में अडानी पोर्ट्स करीब 2 फीसद ऊपर है। वहीं, अडानी पावर 4.99 फीसद, अडानी ग्रीन 4.99 फीसद, अडानी विल्मर में 4.99 फीसद का अपर सर्किट लगा है। अडानी ट्रांसमिशन भी 5 फीसद ऊपर है। अडानी टोटल गैस भी 5 फीसद उछल कर 820.35 रुपये पर पहुंच गया है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर हैं। जबकि, एनडीटीवी भी 5 फीसद की बढ़त पर है।
अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी उड़ान, एक हफ्ते में 42 फीसद तक का दिया रिटर्न
बता दें पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 345.04 अंक या 0.58 फीसद चढ़ा था। भारी अस्थिरता के बावजूद शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,808.97 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग की राय: रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में तकनीकी शोध के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा, ”होली का त्योहार होने से इस सप्ताह में कारोबारी दिवस कम हो गए है। हमारा अनुमान है कि मिलेजुले संकेतों के बीच अस्थिरता अधिक रहेगी। प्रतिभागियों को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का इंतजार है जो दस मार्च को जारी होंगे। इसके अलावा वैश्विक सूचकांकों विशेषकर अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन पर भी उनकी नजर होगी।”
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट लिमिटेड में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ”मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी करने की आशंका के बीच भारतीय बाजारों में अस्थिरता बनी रहेगी। विदेशी संस्थागत निवेशक जो छोटे स्तर पर शुद्ध लिवाल बने हुए हैं उन पर भी नजर रहेगी।” उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका के व्यापक आर्थिक आंकड़े दस मार्च को जारी होने हैं, बैंक ऑफ जापान भी ब्याज दरों पर निर्णय लेने वाला है। वहीं घरेलू स्तर पर भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों को भी दस मार्च को जारी किया जाएगा।