HomeShare Marketशेयर बाजार में छोटे निवेशकों का उत्साह, डीमैट खातों की संख्या 12 करोड़ के पार

शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का उत्साह, डीमैट खातों की संख्या 12 करोड़ के पार

ऐप पर पढ़ें

देश में डीमैट खाता खुलवाने वालों की संख्या जून में 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई और पहली बार यह 12 करोड़ के पार निकल गई। देश की दो डिपॉजिटरीज सीडीएसएल और एनएसडीएल ने पिछले महीने कुल मिलाकर 23.6 लाख नए डीमैट खाते जोड़े, जो मई 2022 के बाद का सर्वोच्च आंकड़ा है।
मई 2022 में 25 लाख नए डीमैट खाते खोले गए थे। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने जून में डीमैट खातों की संख्या में 12 फीसद तक का उछाल देखने को मिला है। वहीं पिछले एक साल में डीमैट खाते की संख्या में 24 फीसद की सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते साल अगस्त में डीमैट खातों की कुल संख्या पहली बार 10 करोड़ के पार निकली थी।

बाजार में तेजी से छोटे निवेशक उत्साहित: विशेषज्ञों का कहना है कि जून में सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी दर्ज की और रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छू गए। अक्टूबर 2021 के बाद बेंचमार्क सूचकाकों की यह सबसे लंबी मासिक बढ़त है। जून में निफ्टी में 3.5 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। इक्विटी नकदी बाजार में रोजाना औसत कारोबार जून में 14 महीने के सर्वोच्च स्तर 67,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, वादा बाजार में रोजाना औसत कारोबार 259 लाख करोड़ रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसमें लगातार आठवें महीने इजाफा हुआ।

रिलायंस के दम पर शेयर बाजार में लौटी तेजी,सेंसेक्स बढ़त के साथ 65344 पर बंद, निफ्टी भी चढ़ा

डीमैट खातों में वृद्धि की वजह

  • – घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों से जुड़े पैमाने में मजबूती के संकेत
  • – विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भी भारतीय बाजार की ओर लगातार बढ़ रहा
  • – सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी बने रहने का भी अनुमान
  • – हाल में आईपीओ को मिली कामयाबी ने भी नए डीमैट खातों में किया इजाफा
  • – आसानी से ऑनलाइन खाता खुलने से भी छोटे निवेशक बाजार से ज्यादा जुड़े
     
  • बीते छह माह में खुले खाते

  • जनवरी 21.9 लाख
  • फरवरी 20.8 लाख
  • मार्च 19.2 लाख
  • अप्रैल 16 लाख
  • मई 21 लाख
  • जून 23.6 लाख
  • यह भी पढ़ें: कमाल के म्यूचुअल फंड: जून में स्मॉल-कैप फंड ने बनाया रिकॉर्ड, इन 5 MF ने दिया तगड़ा रिटर्न

    RELATED ARTICLES

    Most Popular