ऐप पर पढ़ें
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 229 अंकों की गिरावट के साथ 60576 के स्तर पर था तो निफ्टी 84 अंक नीचे 17809 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज एक बार फिर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स औंधेमुंह गिरे हैं। शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइजेज 10 फीसद गिरने बाद थोड़ा चढ़ा है, अडानी ग्रीन 4.91, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसद, अडानी पावर 5 फीसद, अडानी गैस 5 फीसद टूट चका है। अडानी विल्मर और एनडीटीवी भी लाल निशान पर है। वहीं अंबुजा सीमेंट हरे निशान पर है।
अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर आफत, हिंडनबर्ग विवाद के बाद MSCI ने लिया बड़ा फैसला
बता दें सेंसेक्स आज 100 अंक नीचे 60715 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी ने 17847 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, हिन्डाल्को,टाटा स्टील और विप्रो के शेयर थे तो टॉप गेनर में यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक्स थे।