Share Market Live Update: घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुलने के चंद मिनट बाद ही लाल निशान पर आ गया। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68 अंकों के फायदे के साथ 558334 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 16,632.90 के स्तर के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 55495 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 86 अंक नीचे 16544 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर में तो डॉक्टर रेड्डी, इन्फोसिस, नेस्ले, हीरो मोटर्स और एचसीएल टेक टॉप लूजर।
सोमवार का हाल: छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला थमा
स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 306 अंक टूटकर 56,000 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार नीचे आया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 306.01 अंक यानी 0.55 प्रतिशत के नुकसान के साथ 55,766.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 535.15 अंक तक गिर गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.45 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,631 अंक पर बंद हुआ।