ऐप पर पढ़ें
चौतरफा बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आ गया है। इस गिरावट में क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी आपके लिए एक बेहतीन मौका है। ऑयल एंड गैस सेक्टर के ओएनजीसी पर अगर दांव लागाना चाहते हैं तो इस पर ब्रोकरेज हाउसेज की रेटिंग जान लें।
बुधवार को ओएनजीसी बाजार में भारी गिरावट के बावजूद केवल 0.23 फीसद गिरकर 153.75 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोक्रेज फर्म Morgan Stanley ने इस पर ओवर वेट ( Overweight) दिया है। टारगेट प्राइस ₹199 के साथ इस शेयर पर दांव लगया जा सकता है। वहीं, नोमुरा इसकी रेटिंग Reduce कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस ₹120 कर दिया है।
ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, Ex-Dividend डेट आज, यहां जानें सभी डीटेल्स
बता दें बुधवार को सेंसेक्स 927.74 अंक की गिरावट के साथ 59,744.98 अंक पर बंद हुआ। एक फरवरी के बाद यह सेंसेक्स का निचला स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय यह 991.17 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 272.40 अंक की गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर 17,554.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 47 शेयर नुकसान में रहे।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)