HomeShare Marketशेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच इस स्टाॅक से निवेशक बना रहे...

शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच इस स्टाॅक से निवेशक बना रहे हैं पैसा, फिर लगा अपर सर्किट 

एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से शेयर बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड के स्टाॅक में लगातार 5वें सत्र में अपर सर्किट लग गया। आज चेन्नई पेट्रोलियम की शुरुआत NSE में बहुत निराशाजनक रही लेकिन कुछ ही देर में इस स्टाॅक ने रिकवर कर लिया और देखते ही देखते यह 52 सप्ताह के आल टाइम हाई पर 329.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। शेयर बाजार की कमजोर स्थिति के बाद भी 13 मई 2022 से लगातार इस स्टाॅक में अपर सर्किट लग रहा है।

यह भी पढ़ें: GST पर ‘सुप्रीम’ फैसला, काउंसिल की सिफारिशें मानने के लिए केन्द्र और राज्य मजबूर नहीं

क्या है चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर का इतिहास 

पिछले एक सप्ताह में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट की सब्सिडरी कंपनी के शेयरों में 21% का उछाल देखने को मिली है। पिछले 5 सत्रों में लगातार 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 196.70 रुपये से बढ़कर 329.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी करीब 67.50% की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। अगर इस साल की बात करें तो शेयर का भाव 215% बढ़ा है। 

इस साल इस कंपनी के शेयर की कीमत 103.30 रुपये से बढ़कर 329.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। अगर हम बात करें बीते 6 महीने की कंपनी के शेयर की कीमतों 200%  की उछाल देखी गई है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 110 रुपये से बढ़कर 329.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। ठीक इसी तरह बीते एक साल के दौरान 123 रुपये के लेवल शेयर का भाव 329 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी करीब 165% की उछाल इस दौरान देखने को मिली है। 

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular