यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India IPO Listing) के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। स्टॉक मार्केट में कंपनी की कमजोर लिस्टिंग हुई है। सोमवार सुबह 10 बजे बीएसई (BSE) में यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 575 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहे थे। समय बीतने के साथ इस स्टॉक में और गिरावट देखने को मिली। सुबह 10.10 मिनट पर यूनिपार्ट्स इंडिया का स्टॉक 5.37 प्रतिशत लुढ़क कर 546 रुपये के लेवल पर आ गये था। बता दें, इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹548-577 प्रति शेयर था।
प्री-लिस्टिंग के दौरान कितना था भाव
प्री-लिस्टिंग के दौरान यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। सुबह 9.30 मिनट पर कंपनी के शेयर बीएसई में 13.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 500 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कुछ समय बाद इसमें सुधार देखने को मिला है।
यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ के विषय में –
बता दें कि आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर समूह की संस्थाएं: द करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, द मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, पामेला सोनी और निवेशक अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के अलावा अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं।
1 पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट
एंकर निवेशकों में कौन-कौन: कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹251 करोड़ जुटाए। नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इंवेस्को एमएफ, महिंद्रा एमएफ, कार्नेलियन कैपिटल, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में शामिल हैं।
बता दें कि यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी 25 से अधिक देशों में उपस्थित है।
न्यू ईयर से पहले बोनस शेयर का गिफ्ट दे रही हैं ये 4 कंपनियां, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट