HomeShare Marketशेयर बाजार में इस साल था डर का माहौल, फिर भी निवेशकों...

शेयर बाजार में इस साल था डर का माहौल, फिर भी निवेशकों ने बनाए पैसे, ₹13 लाख करोड़ का फायदा

ऐप पर पढ़ें

वैसे तो आज यानी 31 दिसंबर साल का आखिरी कारोबारी दिन है लेकिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग की अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी। बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि सालाना आधार पर सेंसेक्स ने 4.44 प्रतिशत और निफ्टी ने 4.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजार का हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 293.14 अंक यानी 0.48 प्रतिशत नुकसान के साथ 60,840.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 258.8 अंक चढ़कर 61,392.68 अंक तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 85.70 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 18,105.30 अंक पर बंद हुआ।

पिछले साल के बंद भाव की तुलना में इस साल सेंसेक्स 2,586.92 अंक यानी 4.44 प्रतिशत की बढ़त पर रहा है जबकि निफ्टी में 751.25 अंक यानी 4.32 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। वर्ष 2021 में सेंसेक्स ने 10,502.49 अंक यानी 21.99 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दर्ज की थी।

वर्ष 2022 में दोनों प्रमुख सूचकांक अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। एक दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 अंक का अपना सर्वोच्च स्तर हासिल किया था। वहीं, 17 जून को यह साल के निम्नतम स्तर 50,921.22 अंक पर भी गिरा था।

₹13 लाख करोड़ का फायदा: बीएसई के मार्केट कैप की बात करें तो एक साल में निवेशकों को ₹13 लाख करोड़ का फायदा हुआ है। साल के पहले कारोबारी दिन बीएसई मार्केट कैप- 2,69,49,853.58 करोड़ था, जो 30 दिसंबर को 2,82,38,247.93 पर पहुंच गया। इस लिहाज से सालभर में निवेशकों को 12.88 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

शेयर बाजार में था डर का माहौल: इस पूरे साल शेयर बाजार में डर का माहौल था। वैश्विक स्तर के घटनाक्रम ने बाजार को प्रभावित किया। रूस और यूक्रेन की जंग के अलावा महंगाई और मंदी की आशंका का असर भारत के शेयर बाजार पर भी दिखा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular