HomeShare Marketशेयर बाजार में अडानी ग्रुप की धूम, कई कंपनियां आज भी अपर...

शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की धूम, कई कंपनियां आज भी अपर सर्किट पर 

ऐप पर पढ़ें

Adani Group Stock: शेयर बाजार में आज यानी बुधवार की सुबह भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में आज भी अपर सर्किट लगा है। अडानी पावर, अडानी ग्रीन के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान ही अपर सर्किट लग गया है। बता दें, अडानी ग्रुप से जुड़े निवेशकों के लिए हाल ही में 2 अच्छी खबरें आई हैं। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 162 प्रतिशत का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 

क्या हैं वो खबरें? 

मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में अडानी ग्रुप ने बताया कि उन्होंने 7374 करोड़ रुपये के शेयर बैक्ड फाइनेंसिंग का भुगतान समय से पहले कर दिया है। ये सभी 2025 में मैच्योर हो रहे थे। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि ऐसे सभी लोन का भुगतान इस महीने के अंत में कर दिया जाएगा। बता दें, इससे पहले अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स ने निवेश किया था। इसी निवेश के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में फिर से तेजी देखने को मिली थी। 

संकट के बीच अडानी ग्रुप में मर्ज हुईं 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद 

किस-किस कंपनी के शेयर आज अपर सर्किट पर हैं? 

अडानी पावर लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर के शेयरों में 5-5 प्रतिशत का अपर सर्किट बुधवार सुबह लगा था। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज 3 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 1.38 प्रतिशत, NDTV सुबह 2.58 प्रतिशत, ACC सीमेंट 1.17 प्रतिशत और अम्बुजा सीमेंट 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular