HomeShare Marketशेयर बाजार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2 दिन में निवेशकों को हुआ...

शेयर बाजार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2 दिन में निवेशकों को हुआ 3.91 लाख करोड़ रुपये का फायदा

ऐप पर पढ़ें

share bazar: शेयर बाजार (Stock market news) में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज अपने नए आल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे। पिछले 2 दिनों के दौरान बीएसई का मार्केट कैप 3.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। बता दें, शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 803.14 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 64,718.56 और एनएसई निफ्टी 216.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,189.05 अंक पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ेंः ड्रीम लिस्टिंग के बाद यह आईपीओ कर रहा है कंगाल, निवेशकों ने खड़े किए हाथ 

शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को टेक्नोलॉजी, फार्मा, बैंक्स, फाइनेंशियल्स और आटो मोबाइल्स स्टॉक में तेजी की वजह से शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया। शुक्रवार को 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 64,068.44 पर ओपन हुआ। बाजार बंद होने से कुछ देर पहले बीएसई सेंसेक्स अपने आल टाइम हाई 64,768.58 पर पहुंच गया था। 

बीएसई में 178 शेयर 52 वीक हाई पर 

बीएसई में आज यानी शुक्रवार को 178 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई के लेवल पर पहुंच गए। BSE 500 में एबीबी, एबी कैपिटल, अमर राजा बैटरी, अपर इंडस्ट्रीज, बिरला कॉरपोरेशन, सीसीएल, कॉफरेज, कमिंस इंडिया, डॉ रेड्डी, एक्साइड इंडिया, ग्लेनमार्क, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट एंड एचसीएल टेक अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं, 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली है। 

बुधवार को विदेशी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) ने 12,350 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। वहीं, डोमेस्टिक इनवेस्टर्स ने इसी दिन 1021 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए थे। बता दें, गुरुवार को बकरीद की वजह से शेयर बाजार बंद था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular