ऐप पर पढ़ें
Sebi Demat Account Deadline: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Securities and Exchange Board of India) ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के लिए तय डेड लाइन में बदलाव किया किया है। सेबी ने 31 मार्च की जगह 30 सितंबर 2023 की तारीख को डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारिख तय किया है।
27 मार्च 2023 को जारी सेबी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 को बदलकर 30 सितंबर 203 किया जा रहा है। सेबी ने कहा है कि लोगों की तरफ से मिले फीडबैक के बाद यह फैसला किया गया है।
1 साल में 81 रुपये का डिविडेंड, आज फिर हो सकता है बड़ा ऐलान
22 फरवरी 2022 को सेबी ने अपने सर्कुलर में 31 मार्च 2023 को डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की लास्ट डेट तय किया था। लेकिन नए सर्कुलर में इसे 6 महीने और बढ़ा दिया गया है। इससे शेयर बाजार निवेशकों के पास फिर से पर्याप्त समय मिल गया है। हालांकि, इस बार तारीख बढ़ाए जाने की उम्मीद कम ही है।
अडानी के लौटे अच्छे दिन, एलआईसी का फिर से भरने लगा खजाना
कैसे जोड़ सकते हैं नॉमिनी
1- अपने डीमैट अकाउंट में लॉगइन करें। और ‘माई नॉमिनी’ सेक्शन में जाएं। जिसके बाद नॉमिनी पेज सीधे ओपन हो जाएगा।
2- ‘add nominee’ या ‘opt-out सिलेक्ट करें।
3- नॉमिनी से जुड़ा डीटेल्स और आईडी प्रूफ अपलोड़ करें।
4- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद पर्सेंटेज अपलोड करे। आधार से ई-साइन जनरेट करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर एक ओटीपी आएगा।
5- जिस अपलोड करने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा।