ऐप पर पढ़ें
Stock Market Live Updates: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार की शुरुआत बहुत निराशाजनक रही है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.70 अंक या 0.44 प्रतिशत लुढ़क कर 59,959.76 अंक पर खुला था। लेकिन देखते-देखते यह 300 अंक नीचे आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.85 अंक की गिरावट के साथ 17,624.60 अंक पर ओपन हुआ है। बता दें, होली की छोटी की वजह से सेंसेक्स मंगलवार को बंद था।
संकट के बीच अडानी पावर में मर्ज हुईं 6 कंपनियां, खत्म होगा वजूद
बीएसई अल्ट्राटेक, मारुति के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 30 में से 25 कंपनियां सुबह लाल निशान पर कारोबार कर रही थी। दूसरी तरफ एनएसई में हिंडाल्को के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो, बीपीसीएल के शेयरों में सुबह हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
सोमवार का हाल?
मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग और वाहन शेयरों में लिवाली तेज होने से सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला था और पूरे कारोबारी सत्र में इसने बढ़त बनाए रखी। एक समय तो यह 690 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.10 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 17,711.45 अंक पर बंद हुआ।