ऐप पर पढ़ें
Stock market: कोरोना की आहट से शेयर बाजार (Share Bazar) इस समय डरा हुआ है। यही वजह है कि शुक्रवार को सेंसेक्स में 980 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 320 अंक लुढ़क कर बंद हुआ है। शेयर बाजार के इस बदहाली के दौर में भी 3 कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। आइए जानते हैं वो इंन कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
1- बॉम्बे ऑक्सिजन इंवेस्टमेंट लिमिटेड
शुक्रवार कों कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद बॉम्बे ऑक्सिजन इंवेस्टमेंट लिमिटेड के एक शेयर का भाव 14,296.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30.65 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकि इस साल की शुरुआत में बॉम्बे ऑक्सिजन इंवेस्टमेंट लिमिटेड पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर महज 4.50 प्रतिशत का ही फायदा हुआ है।
2- भारत इम्युनोलॉजिकल्स एंड बॉयो लॉजिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 19.92 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। इस उछाल के बाद भारत इम्युनोलॉजिकल्स एंड बॉयो लॉजिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक शेयर का भाव 44.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 90 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।
ये 3 पीएसयू बैंक शेयर बाजार में फिर से मचा सकते हैं धमाल, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो
3- मोरेपेन लेबोरेट्रीज लिमिटेड
शुक्रवार को जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी, तब इस फार्मा स्टॉक के शेयर का भाव रॉकेट की तरह भाग रहा था। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 19.02 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 43.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, मोरेपेन लेबोरेट्रीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 37 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।
ये 2 ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनियां बांटने जा रही हैं बोनस शेयर, इसी सप्ताह है रिकॉर्ड डेट