HomeShare Marketशेयर बाजार के निवेशक हुए गदगद: तीन दिन में 10.19 लाख करोड़...

शेयर बाजार के निवेशक हुए गदगद: तीन दिन में 10.19 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Stock Market: शेयर बाजारों में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 10.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,041.08 अंक यानी 1.90 प्रतिशत बढ़कर 55,925.74 अंक पर बंद हुआ। तीन दिनों में मानक सूचकांक 2,176.48 अंक चढ़ा है।

मार्केट कैप 2,58,47,092.40 करोड़ रुपये हुआ
शेयर बाजार में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10,19,936.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,58,47,092.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन सबसे ज्यादा 4.94 फीसदी चढ़ा, उसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.69 फीसदी), इंफोसिस (4.57 फीसदी), एलएंडटी (3.77 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.59 फीसदी), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (3.57 फीसदी), टीसीएस ( 3.47 प्रतिशत) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.44 प्रतिशत) चढ़ा।

यह भी पढ़ें- जर्मनी की यह कंपनी भारत से कारोबार बेचने की कर रही तैयारी, खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी सबसे आगे

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी बढ़ा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 2.23 फीसदी बढ़ा। कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुओं में 4.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई, इसके बाद रियल एस्टेट (3.96 प्रतिशत), सूचना प्रौद्योगिकी (3.75 प्रतिशत), टेक (3.53 प्रतिशत) और एनर्जी (2.85 प्रतिशत) (2.72 प्रतिशत) की वृद्धि हुई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- कल पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत! फटाफट फुल करवा लें टंकी, जानिए क्या है वजह?

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज:  शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व और रिजर्व बैंक द्वारा जून में क्या कदम उठाया जाता है, आगे बाजार की रुख काफी हद तक इसपर निर्भर करेगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह कच्चे तेल के दाम और रुपये की चाल पर भी रहेगी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट: शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कई आंकड़े आने हैं, जिसके चलते बाजार काफी ‘व्यस्त’ रहेगा। वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के पीएमआई आंकड़े और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे। डॉलर इंडेक्स का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार को प्रभावित करेंगे।”
 

RELATED ARTICLES

Most Popular