HomeShare Marketशेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, औंधेमुंह गिरे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, औंधेमुंह गिरे अडानी ग्रुप के स्टॉक्स

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के बीच आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 79 अंकों की गिरावट के साथ 60584 के स्तर पर था तो निफ्टी 45 अंक नीचे 17826 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज एक बार फिर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स औंधेमुंह गिरे हैं। शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइजेज 10 फीसद,  अडानी पोर्ट्स 5.55 फीसद, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसद, अंबुजा सीमेंट 5.11 फीसद, अडानी गैस 5 फीसद टूट चका है। अडानी विल्मर हरे निशान पर है।

प्राइस शॉकर्स स्टॉक बने अडानी एंटरप्राइजेज, पेटीएम और अडानी पोर्ट्स के शेयर

बता दें सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ 60715 के स्तर पर खुला था। जबकि, निफ्टी ने 17885 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी।  निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, हिन्डाल्को, हीरो मोटर्स, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर थे तो टॉप गेनर मेंदिविस लैब, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और हिन्डाल्को।

बुधवार का हाल

रेपो दर में वृद्धि की रफ्तार धीमी होने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय एवं पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी से दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 377.75 अंक चढ़कर 60,663.79 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स में पिछले दो दिन से जारी गिरावट थम गई।

वहीं, निफ्टी भी 150.20 अंक की तेजी के साथ 17,871.70 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी के पीछे अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों की बड़ी भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular