Share Market Live Update: शेयर बाजार ने मंगलवार को सतर्क शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे महज 5 अंकों की बढ़त के साथ 57297 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
10 दिन बाकी, जल्द निपटा लें आधार-पैन लिंक से लेकर डिमैट खाता में नॉमिनी तक ये 7 काम
शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 124.17 अंकों के नुकसान के साथ 57,168.32 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में मारुति, इन्फोसिस, टाटा स्टील, TCS, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी जैसे स्टॉक हरे निशान पर तो भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक लाल निशान पर। जबकि, निफ्टी 24 अंक टूटकर 17093 के स्तर पर था।
सोमवार का हाल: कच्चे तेल की कीमतों में उबाल से सेंसेक्स 571 अंक लुढ़का
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सके और मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। रूस-यूक्रेन संकट के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार को प्रभावित किया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.53 प्रतिशत उछलकर 111.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
राहत भरा नहीं मंगलवार, पेट्रोल-डीजल पर आज से पड़ी महंगाई की मार, चेक करें अपने शहर का रेट
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,292.49 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 634.85 अंक यानी 1.09 प्रतिशत लुढ़ककर 57,229.08 अंक तक आ गया था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,800.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.45 अंक यानी 0.98 प्रतिशत टूटकर 17,117.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नुकसान में रहे।