ऐप पर पढ़ें
Share Market Update: सोमवार के भारी गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत सतर्क रही। सेंसेक्स 69 अंक नीचे 58168 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी 6 अंक ऊपर कर 17160 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33 अंक ऊपर 58271 के स्तर पर था। उधर निफ्टी भी 4 अंकों की बढ़त के साथ 17158 के स्तर पर कारोबार कर रह था।
₹240 तक पहुंच सकता है इस सरकारी बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीद लें
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर एक बार फिर गिरावट के ट्रैक पर हैं। शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रीन 5 फीसद नीचे है। अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर लाल निशान पर हैं। एनडीटीवी, अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन में लोअर सर्किट लगा है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी भी कमजोर हैं।
सोमवार का हाल: निवेशकों में घबराहट, 4.43 लाख करोड़ का झटका
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और सेंसेक्स करीब 900 अंक का गोता लगाकर 59,000 के नीचे बंद हुआ। यह सेंसेक्स का पांच महीने का निचला स्तर है। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के विफल होने के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही। सोमवार को गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति 4.43 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और अंत में 897.28 अंक की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ।