Share Market Live Update: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को रही रौनक के बावजूद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने सतर्क शुरुआत की। इस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 18.95 अंकों की बढ़त के साथ 54,307.56 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत 16,225.55 के स्तर से की।
बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 618.34 (1.98%) अंकों की छलांग के साथ 31,880.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 180.66 (1.59%) अंक ऊपर 11,535.27 के स्तर पर। जबकि, एसएंडपी 500 इंडेक्स 72.39 अंकों की तेजी के साथ 3,973.75 के स्तर पर बंद हुआ।
35 पैसे का यह शेयर तीन महीने में ही एक लाख रुपये को बना दिया ₹ 2271000
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 54384 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 28 अंक चढ़ कर 16242 पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, अडानी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया छाए हुए हैं। वहीं, लूजर में डीविस लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ग्रासिम, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के नाम हैं।
संबंधित खबरें
मेटल स्टॉक्स में आज तेजी
सरकार ने शनिवार को घरेलू उद्योगों को समर्थन देने के लिए लौह अयस्क के निर्यात पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं आयरन पेलेट पर 45 प्रतिशत का शुल्क लगाया है। सरकार के इसक कदम से धातु कंपनियों के शेयरों को सोमवार को ‘झटका’ लगा, लेकिन आज इनमें रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में शमिल 15 स्टॉक्स में से 12 हरे निशान पर और 3 लाल निशान पर हैं।
उतार-चढ़ाव भरा रहा सोमवार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। धातु कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से अंत में सेंसेक्स 38 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन कारोबार के दौरान भारी बिकवाली के कारण 37.78 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 54,288.61 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत टूटकर 16,214.70 अंक पर बंद हुआ।