HomeShare Marketशेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65759 और निफ्टी 19497 पर खुला,...

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65759 और निफ्टी 19497 पर खुला, रिलांयस में तेजी, अडानी के शेयर लुढ़के

ऐप पर पढ़ें

Share Market Live: अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को हुई बढ़त का असर आज यानी बुधवार को भारतीय मार्केट में शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। शेयर बाजार एक और नया इतिहास रचने के बेहद करीब है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141 अंकों की तेजी के साथ 65759 के स्तर पर खुला। वहीं,  निफ्टी 19497 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बता दें सेंसेक्स गुरुवार 7 जुलाई को 65898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52 अंकों की उछाल के साथ 65670 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 18 अंकों के फायदे के साथ 19458 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, रिलायंस, कोल इंडिया, यूपीएल और बजाज फाइनेंस केशेयर थे। जबकि, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकार्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और मार्ति टॉप लूजर थे।

Nazara के शेयरों को बेचने की लगी होड़, ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसद जीएसटी का असर

आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी विल्मर और एनडीटीवी को छोड़ सभी में गिरावट है। अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और अडानी टोटल गैस लाल थे।

मंगलवार का हाल: घरेलू शेयर बाजार की तरह अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक रही। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 0.93 फीसद यानी 317 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसएंडपी में 0.67 और नैस्डैक में 0.55 फीसद की बढ़त रही। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 0.42 फीसद चढ़कर 65617 और एनएसई का निफ्टी 0.43 फीसद की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular