ऐप पर पढ़ें
Share Market Update: शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97 अंकों की बढ़त के साथ 57,751 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17031 के स्तर से की। सोमवार को सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त के साथ 57653.86 और निफ्टी 40.65 अंक मजबूत होकर 16985.70 पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 287 अंक ऊपर 57941 और निफ्टी 61 अंक चढ़ कर 17047 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, मारुति, आईसीआईआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यूपीएल जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, ओएनजीसी, सन फार्मा और एनटीपीसी।
एसबीआई, इन्फोसिस, डाबर समेत इन 6 स्टॉक पर लगाएं दांव, देखें किस भाव पर करनी है खरीदारी और बिक्री
अडानी ग्रुप के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज,अडानी ग्रीन , अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन में 5 फीसद की गिरावट थी। एसीसी और अंबुजा सीमेंट हरे और एनडीटीवी लाल निशान पर कारोबार कर रहा था।