ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 78 अंकों की बढ़त के साथ 60770 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी 17905 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं, अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स में तेजी तो कुछ में गिरावट देखने को मिल रही है। आज शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस पर दबाव दिख रहा था। जबकि, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी, एनडीटीवी और अडानी विल्मर में तेजी दिख रही थी।
₹3950 पर पहुंच सकता है टाटा ग्रुप के इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट बाेले-खरीद लो
बता दें अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले 25 दिनों में भारी गिरावट आई है। अमेरिका की शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर-कीमत में हेराफेरी के आरोप लगाया था। इसके बाद से अडान ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उठापटक देखी जा रही है। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है।
एलन मस्क ने इस साल जितना कमाया, उससे भी कम रह गई अडानी की दौलत
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 82 अंक ऊपर 60773 और निफ्टी 24 अंक नीचे 17868 के स्पर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर्स थे। अगर निफ्टी टॉप लूजर की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और टाइटन जैसे स्टॉक्स थे।